Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना जतारा अंतर्गत 02 नाबालिग बालिकाओं को एवं कोतवाली अंतर्गत 01 गुम महिला को किया गया दस्तयाब

 थाना जतारा अंतर्गत 02 नाबालिग बालिकाओं को एवं कोतवाली अंतर्गत 01 गुम महिला को किया गया दस्तयाब

 पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई  द्वारा गुम बालक- बालिकाओं ,व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अति.पु.अधी. सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा एवं कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना जतारा की पुलिस टीम ने सुल्तानपुरी ,नई दिल्ली से 02 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया साथ ही थाना कोतवाली द्वारा गुम महिला को दस्तयाब किया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी , थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा ,उप निरीक्षक संदीप चौधरी , उपनिरीक्षक मयंक नगायच साइबर सेल,प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह ,प्रधान आरक्षक रहमान खान साइबर सेल,आरक्षक राघवेंद्र,महिला आरक्षक सोनम यादव सहित थाना जतारा एवं कोतवाली पुलिस स्टाफ  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

संवाददाता : अनिल श्रीवास


Post a Comment

0 Comments