देवसर में 15 नवंबर को आयोजित होगा जश्ने गौसुलवरा व इस्लाह_ए_मुआशरा कांफ्रेंस कार्यक्रम की तैयारी हुई और तेज
आगामी आने वाले 15 नवंबर को देवसर विधानसभा के उमरहर माड़ी चौराहा में विशाल जश्ने गौसुलवरा व इस्लाह_ए_मुआशरा कांफ्रेंस होने जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के जाने माने शख्शियत महमाने खुसूसी पीरे तरीकत नशिरे मसलके आला हजरत आले नबी औलादे अली शहजादे गौसे आज़म शेरे काल्पी हजरत अल्लामा मौलाना अश्शाह सैय्यद ग्यासुद्दीन कादरी तीर्मिजी साहब क़िब्ला सज्जादा नशीन खानकाहे मोहम्मदिया काल्पी शरीफ शिरकत कर रहे है । साथ ही कार्यक्रम के आयोजक ने जिले भर के लोगों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का अपील भी किया है ।
संवाददाता : अशीष सोनी
0 Comments