Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्ष 2015 से खाली पड़ा है पटवारी आर आई क्वार्टर

  वर्ष 2015 से खाली पड़ा है पटवारी आर आई क्वार्टर 

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बम्होरी कला में वर्ष 2015 में पटवारी आर आई क्वार्टर का निर्माण किया गया था तब से लेकर अब तक यहाँ कोई भी आर आई नहीं आया गांव के लोगों को पटवारी आर आई से किसी प्रकार का कार्य होने पर अपने गांव से 30 k.m दूर पलेरा जाना पड़ता हैं आम आदमी को से जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत रजक का कहना हैं कि जब गांव के लोगों को अपना काम करने के लिए 30 k.m. दूर पलेरा ही जाना था तो भावन निर्माण की क्या जरूरत थी भावन खाली पड़ा जर्जर हो रहा है लेकिन यहां कोई आर आई नहीं आ रहा। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि जो व्यवस्था ग्रामों के लोगों लिए की गई हैं हो बकाई में हो रहा है या केवल कागजों में लिखा ही रह गया

संवाददाता : प्रशांत रजक 



Post a Comment

0 Comments