Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवक हुआ लापता, 5 दिन में तलाश न कर सकी मोहन सरकार की पुलिस

युवक हुआ लापता, 5 दिन में तलाश न कर सकी मोहन सरकार की पुलिस

 उज्जैन से ढोढर आए नौ युवकों का ढोढर में स्थानीय दुकान संचालक से विवाद और मारपीट के बाद एक युवक के लापता होने के मामले में एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी कन्हैया अवश्या को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश (गुमशुदा), आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक, सौरभ 1 नवंबर की रात करीब 08.00 बजे परवलिया बांछडा डेरा चौकी ढोढर पहुंचे थे।

यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश (गुमशुदा) तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से गाली गलौज झूमा झटकी हुई थी।

  • सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे।
  • जहां कुछ देर बाद लगभग रात 09.00 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर आए और मारपीट करने लगे।
  • उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद घर वापस चले गए।
  • 3 नवंबर को लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर घटना की जानकारी दी। इस पर गुमशुदगी दर्ज की गई।

    चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप

    फरियादी पक्ष के साथ मारपीट होने संबंधी साक्ष्य प्राप्त होने पर एसपी ने प्रकरण दर्ज करने और एसपी राजेश खाखा के निर्देशन में एसआईटी गठित की। प्रथम दृष्टया मामले में चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया जाकर पुलिस लाईन अटैच किया गया।

    मंदसौर का गिरोह संगठित रूप से कर रहा था डोडाचूरा तस्करी

    इस क्षेत्र से जुड़ी एक अन्य खबर में जानकारी मिली है कि एंबुलेंस से डोडाचूरा की तस्करी करने के मामले में मंदसौर के आरोपी भी शामिल हैं। ये सभी गिरोह बनाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मामले में संगठित होकर गिरोह संचालित करने की धारा भी बढ़ाई है।

Post a Comment

0 Comments