कैश लेश होने के बाद पुलिस वेल फेयर पेट्रोल पंप पर कैश का लेन-देन बन्द सैकड़ों ग्राहक लौट कर घर को आए
पुलिस वेल फेयर पेट्रोल पंप माजन मोड़-बैढ़न में नगद बिक्री पर पूर्णत: रोक लगा दिया गया है।कल शुक्रवार से यह आदेश प्रभावशील होने पर सैकड़ों उपभोक्ता फिलिंग स्टेशन से बैरंग लौट गये।
दरअसल पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा पुलिस वेल फे यर डीजल-पेट्रोल पंप पर नगद बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। जहां इस संबंध में विधिवत सूचना का बैनर लगाया गया है। उसमें लिखा गया है कि आज 15 नवम्बर से पेट्रोल पंप में डीजल/पेट्रोल की नगद बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित है। पेट्रोल/डीजल की बिक्री केवल फोन पे, गुगल पे, पेडीएम, यूपीआई पेमेंट, के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं अन्य ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। आज सैकड़ों पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ता खाली लौट गये।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments