Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

करंट लगने से हुई वृद्ध की मौत,परिजनों ने मामला करवाया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 करंट लगने से हुई वृद्ध की मौत,परिजनों ने मामला करवाया   दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें थाना बम्हौरीकलां के अंतर्गत आने वाली चौकी कनेरा में आज बुधवार दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर फरियादी राजेश पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 24 वर्ष ग्राम नरैनी ने रिपोर्ट लिखवाई जिसमें राजेश के द्वारा बताया गया कि उनके दादा सुखलाल अहिरवार रोज की तरह आज भी खेत पर खेतों में पानी डालने का काम कर रहे थे, लेकिन जब सुबह हुई तब राजेश के पिता घनश्याम अहिरवार अपने ककरवा हार स्थित खेत पर पहुंचे तो देखा की राजेश के दादा और घनश्याम के पिता सुखलाल अपने खेत पर चारपाई (खटिया) पर मृत पड़े हुए हैं घनश्याम ने जब उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह देखता है कि सुखलाल के हाथ व पीठ पर करंट लगने के निशान बने हुए हैं

अधिक जानकारी देते हुए मृतक के नाती राजेश ने बताया कि मेरे दादा सुखलाल की मृत्यु सुबह 3:00 से 6:30 के बीच होने की आशंका है  

आपको बता दें सुखलाल अहिरवार किसानी (कृषि कार्य) करता था वह रोज की तरह आज भी वह अपने खेत पर कार्य कर रहा था , फिलहाल कनेरा चौकी पुलिस द्वारा 194 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाददाता : अनिल श्रीवास 

Post a Comment

0 Comments