पुलिस थाना बमहोरी कलाँ ने स्थाई वारण्ट तामील कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मण्डलोई IPS के मार्गदर्शन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं SDOP जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अबैध जुआ, शराब, सट्टा, आर्म्स पर कार्यवाही करने एवं इनामी / फरारी ,स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना बमहोरी कलाँ की गठित पुलिस टीम द्वारा थाना बमहोरी कलाँ के फरार स्थाई वारंटी बबलू यादव पिता नाथूराम यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम कलरा थाना बमहोरी कलाँ को दिनांक 07/11/2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
सराहनीय योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में उनि. रश्मि जैन थाना प्रभारी बमहोरी कलाँ सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
संवाददाता : श्रेयांश सोनी
0 Comments