मध्याह्न भोजन करते बच्चे,जूते और चप्पल पहने दिखी शिक्षिकाये
दमोह शासकीय प्राथमिक शाला बनगांव में दोपहर मध्याह्न भोजन करते छोटे छोटे बच्चे,वही शाला की शिक्षिकाएं भी जूते और चप्पल पहने दिख रही है,इनका नाम निशा भारती अहिरवार,ओर संगीता अहिरवार बताया गया है ,हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले छोटे छोटे बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा,अगर शिक्षिकाएं ही चप्पल पहन के बच्चों की भोजन की थाली के पास खड़ी है,साथ में भोजन का भी अपमान हो रहा है और बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है,दरअसल प्राथमिक शाला बनगांव के प्रधान अध्यापक का रिटायरमेंट 31 अक्टूबर 2024 को हो गया है जिसका प्रभार शिक्षिका संगीता अहिरवार मैडम को दिया गया,लेकिन प्रधान अध्यापक के रिटायरमेंट का रिलीव विदाई समारोह भी नहीं हुआ है,ओर प्रभार लिए मैडम की मनमानी देखने को मिल रही है।
बच्चों की पढ़ाई पर तो उसका असर पड़ ही रहा है साथ में शिक्षिकाएं भी मनमानी कर रही है,शिक्षिकाएं स्वयं ही अनुशासन का पालन नहीं कर रही है।
मेन्यू के हिसाब से सोमवार को रोटी के साथ काबुली चने की सब्जी दी जानी चाहिए जबकि बच्चों को दाल और रोटी परोसी गई मेन्यू चार्ट की तालिका भी कही नजर नहीं आई।
0 Comments