अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय जतारा में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जिले के जतारा मे ,शासकीय महाविद्यालय जतारा टीकमगढ़ में विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन जिसमें माननीय न्यायमूर्ति एन.पी यादव साहब ने सहभागिता देकर नए कानून पास्को एक्ट, दहेज प्रथा ,यातायात नियमों, कानून की धाराये आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी ,न्यायालय से पधारे हुए एडवोकेट विनोद शर्मा जी ने विस्तार पूर्वक बच्चों को कानून की जानकारी दी ,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रांतीय के प्रमुख राम रतन दीक्षित ने अपने सटीक एवं सार गर्वित उद्बोधन में बच्चों को नशा मुक्ति ,यातायात नियमों एवं के संबंध में उद्बोधन दिया तथा माननीय न्यायधीश महोदय से कुछ बच्चों के हित में कानून की जानकारी मांग कर बच्चों को लाभान्वित किया जाए कार्यक्रम में जब रोचक ता आ गई जब बच्चों ने माननीय न्यायाधीश महोदय से अपनी जिज्ञासाएं रखी और उन्हें न्यायमूर्ति ने बड़े सरल और सटीक प्रश्नों के उत्तर दिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन प्रांतीय प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित ,महेंद्र दुबे ,दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा, प्रेम नारायण शर्मा ,हैरान यादव ,देवराज सिंह ,अंत में संस्था की प्राचार्य ने समस्त बच्चों, एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया और आग्रह किया कि संस्था में पुनः पधारकर बच्चों को लाभान्वित करें।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments