सीसी सड़क में गड्ढे, गड्ढों में पानी, राह चलने में परेशानी आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार,खस्ताहाल सड़कें कर रही बेहाल
नगर की सीसी सड़कों पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है, जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है, जिससे इन सीसी सड़कों पर गुजरने वाले वाहन और राहगीर परेशान है। जबकि नगर परिषद के जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पलेरा नगर के वार्ड क्रमांक 9 में लंबे से समय से सीसी सड़क में गड्ढे हो रहे है। स्थानीय रहवासियों द्वारा बताया गया है कि यहां नाली में लगाए गए गाटर को नगर परिषद कर्मचारी द्वारा निकलवाया गया था, जिसे आज तक मौके पर नहीं डाला गया। ऐसे में इन गड्ढों को समय से न भरे जाने की वजह से यहां काफी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में गुम हो गई है। नगर की अधिकांश सड़कों की कुछ ऐसी ही हालत है, नगरवासी भी इन सड़कों की खस्ताहालत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई न होने की वजह से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नागरिकों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 9 में सीसी सड़क पर गाटर न डाले जाने की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वार्डवासियों के द्वारा दो बार नगर परिषद कार्यालय में शिकायत करने के बावजूद भी उदासीन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है। नागरिको ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments