वी आई पी गाड़ियों का फायदा उठा रहे कई ड्राइवर कब देखेंगे आखिर शाहब
मामला मध्य प्रदेश प्रांत सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद से है जहां पर अधिकारियों को दी गई वाहन के सुविधा का लुफ़्त उनके ड्राइवर पूरी तरह से उठा रहे है लेकिन उन पर नजर रखने वाला कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं है ।
आपको बताते चले कि जिन गाड़ियों में सायरन लगा है उसका पूरा लाभ ड्राइवर खाली गाड़ी लेते हुए निकलते है फिर चाहे वो कोई भीड़ भाड़ वाला इलाका हो, अस्पताल हो, स्कूल हो , कॉलेज हो ,या फिर कोई हॉट बाजार, एक बार ड्राइवर शाहब ने हॉर्न पर हाथ रखा तो फिर वो एक किलोमीटर तक तेज आवाज में बजाते हुए पूरे लाव लश्कर के साथ मंद मंद मुस्कान लिए निकलेंगे। लेकिन इस पर कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है कि जब शाहब गाड़ी से उतर कर घर या फिर ऑफिस में चले गए तो गाड़ी बाहर किस उद्देश्य से घूम रही है क्या उस गाड़ी में उपयोग होने वाला सरकारी ईंधन खैरात में मिलता है या फिर वी आई पी सुविधा का उपयोग अन्य लोगों को दिखावे के लिए किया गया है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments