Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वी आई पी गाड़ियों का फायदा उठा रहे कई ड्राइवर कब देखेंगे आखिर शाहब

 वी आई पी गाड़ियों का फायदा उठा रहे कई ड्राइवर कब देखेंगे आखिर शाहब 

मामला मध्य प्रदेश प्रांत सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद से है जहां पर अधिकारियों को दी गई वाहन के सुविधा का लुफ़्त उनके ड्राइवर पूरी तरह से उठा रहे है लेकिन उन पर नजर रखने वाला कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं है ।

आपको बताते चले कि जिन गाड़ियों में सायरन लगा है उसका पूरा लाभ ड्राइवर खाली गाड़ी लेते हुए निकलते है फिर चाहे वो कोई भीड़ भाड़ वाला इलाका हो, अस्पताल हो, स्कूल हो , कॉलेज हो ,या फिर कोई हॉट बाजार, एक बार ड्राइवर शाहब ने हॉर्न पर हाथ रखा तो फिर वो एक किलोमीटर तक तेज आवाज में बजाते हुए पूरे लाव लश्कर के साथ मंद मंद मुस्कान लिए निकलेंगे। लेकिन इस पर कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है कि जब शाहब गाड़ी से उतर कर घर या फिर ऑफिस में चले गए तो गाड़ी बाहर किस उद्देश्य से घूम रही है क्या उस गाड़ी में उपयोग होने वाला सरकारी ईंधन खैरात में मिलता है या फिर वी आई पी सुविधा का उपयोग अन्य लोगों को दिखावे के लिए किया गया है।

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments