चोरों को पकड़ने में अभी भी एस आई टी टीम के हाथ खाली कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म
शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर छ: सात महीने से एक के बाद एक चोरियां करते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इससे एसपी निवेदिता गुप्ता की गठित एसआईटी टीम पर सवाल खड़े होने लगें हैं। जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।
चर्चा है की चोरी के खुलासों के लिए गठित एसआईटी टीम अभी कुछ खास कार्रवाईयां नही कर पाई है। ऐसे में एसआईटी टीम पर सवाल उठना लाजमी है। गौरतलब है कि बीते 10 अक्टूबर को चोरों ने बिलौंजी में रचना सिंह के घर से करीब 70-80 लाख के गहनों सहित चार लाख रुपए नगद उड़ा कर ले गए। वहीं पिछले दिनों दिन-दहाड़े पत्रकार राज द्विवेदी की बाइक चोरों ने शिवधाम मंदिर बैढ़न के सामने से लेकर फरार हो गए। वहीं पचखोरा में रात 2 बजे एक घर में बदमाशों ने दो बाइक पर आग लगाकर दहशत फैलाई। इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सूत्रों की बात माने तो आज तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व थाना प्रभारियों के चोरों को पकड़ने में की जा रही जांच में कमी नजर आने पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने करीब सात महीने पहले सीएसपी विंध्यनगर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। लेकिन एसपी के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लगातार हो रही चोरियों के खुलासे नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। वहीं लोगों को पुलिस से भरोसा उठने लगा है.
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments