रात्रि गस्त के दौरान पकड़ाया जिला बदर का आरोपी, विन्ध्यनगर पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
विंध्यनगर पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जिला बदल के एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के सिंपलेक्स कॉलोनी का 26 वर्षीय आरोपी लक्ष्मण उर्फ कौसा चौहान पिता राजेंद्र चौहान कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। जिस कारण कलेक्टर द्वारा उक्त आरोपी को 28 मार्च से जिला बदर का आदेश पारित करते हुए सिंगरौली जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश जारी किया था। परंतु आरोपी द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए चोरी छुपे सीमा में प्रवेश कर अपने घर आया हुआ। इसकी सूचना पुलिस को लगता ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर एक टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध थाना विन्ध्यनगर में धारा 223 बी.एन.एस. एवं मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उपनिरीक्षक शीतला यादव, सउनि सुनील दुबे, प्र.आर. नूर आलम, पंकज सिंह, संदीप सिंह, रूक्मिणी तिवारी, आर. अशोक कुशवाहा, रानू सिंह का सराहनीय योगदान रहा
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments