राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी ने अपर मुख्य सचिव अन्नू भलावी से भेंट कर सम्मानित किया
हिंदूवादी संगठन गौ जन कल्याण संघ गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उज्जैनी महाँकालेश्वराय हिन्दू रक्षा दल संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी ने
मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अन्नू भलावी से मुलाकात कर प्रदेश में व्याप्त कुछ जन समस्याओं से अवगत कराया है ,साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ़ा पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
संघ अध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया है की सीनियर आईएएस अधिकारी अन्नू भलावी नर्म स्वभाव के धनी है जन सेवा हीं जीवन का प्रथम कर्तव्य समझते है आम जनता की हर समस्याओ को दूर कर पीड़ित परिवार को सही मार्गदर्शन भी देतें है यह मैंने देखा हैं आईएएस अन्नू भलावी ने हजारों ऐसे मामले सुलझाएं है जों बंद हों गए थें या बंद कर दियें गए थें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अन्नू भलावी का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्जैन महाँकाल राजा से कुशलता की कामना की।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments