पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन उत्तरार्ध हेतु निर्वाचन की तिथि घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन उत्तरार्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को होगी तथा अभ्यर्थिता 28 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी। प्रतीक चिन्हों का आवंटन 28 नवम्बर को होगा तथा मतदान 9 दिसम्बर को होगा। रीवा नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 10 के रिक्त पद तथा जिले के एक पंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments