Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गोवर्धन पूजा के दिन मंत्री लखन पटेल के राज में गौ माता की पुकार आखिर कौन होगा हमारा पालनहार

 गोवर्धन पूजा के दिन मंत्री लखन पटेल के राज में गौ माता की पुकार आखिर कौन होगा हमारा पालनहार

सड़कों पर भटकते गोवंश आवारा पशुओं की भरमार राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीत रहा है, जिस दिन कोई वाहन चालक रात के अंधेरे में इनसे टकरा कर जख्मी नहीं होता हो। एक तरफ वाहन चालकों की जान जोखिम में रहती है। तो वहीं सड़क पर मौजूद पशु भी वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं या फिर काल के गाल में समा रहे है।

राहगीर पिछले कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। यहां तक मामला सीएम  के संज्ञान में भी चुका है। खुद सीएम आदेश दे चुके हैं कि गोवंश के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर गोशाला का प्रबंध किया जाए। वहीं सड़कों से आवारा पशुओं को हटाया जाए, लेकिन आदेश बावजूद भी   इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जबतक इन आदेशों पर अमल नहीं होगा, तब तक रोजाना सड़कों पर सफर जान की जोखिम भरा रहेगा। 

एक गौ रक्षक ने ये भी बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर की सड़कों पर एकाएक गोवंश की संख्या बढ़ती ही जा रहा है जिसका एक कारण है गौ वंश के पालक जो कि गाय के दुग्ध उत्पादन बंद होने पर उन्हें कही घनघोर जंगल में छोड़ देते हैं और फिर वही गौ वंश दिन या रात के अंधेरे में सड़कों पर आ धमकते है या फिर आराम करते है जिसके वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं और उन हादसों से गौ वंश भी मृत पाए जा रहे हैं जिन्हें हटाने तक के लिए कोई अमला तैयार नहीं है जिसके वजह से सड़कों पर तेज दुर्गंध फैल रही है जो कि किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है।

संवाददाता : आशीष सोनी



Post a Comment

0 Comments