चितरंगी में प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बिक रही है शराब प्रशासन हुआ बेखबर
ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड की शराब दुकानों का है जिसमें संचालित शराब दुकानों में प्रिंट रेट से काफी अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। मगर विभाग की ओर से अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आलम यह है कि शराब दुकानों में फुल बोतल शराब की अंकित मूल्य से 80 से लेकर 100 रुपए, हाफ बोतल की 40 से लेकर 60 रुपए क्वार्टर बोतल की बिक्री 20 से 30 रुपए अधिक दामों पर की जा रही है। वही बियर की बोतले में 30 से 40 रुपए अधिक दामों पर की जा रही है। प्रिंट मूल्य से अधिक दाम लिए जाने को लेकर आए दिन शराब दुकानों पर ग्राहकों के साथ नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हाेते रहती है। इस मामले में विभाग की नाकामी का आलम यह है कि कुछ माह पूर्व विभाग की ओर से सभी दुकानों में शराब के मूल्य से संबंधित चार्ट लगाई गई थी। मगर दुकानदारों द्वारा इसे दूसरे दिन ही हटा दिया गया। इस कारण से शराब की ब्रिक्री पर मुनाफाखोरी का धंधा एक साथ सभी दुकानों पर की जा रही है। शराब दुकानदारों द्वारा विभाग के किसी भी आदेश को साफ तौर पर नकारने का कार्य किया जा रहा है। शराब की अधिक कीमत पर बिक्री करने को लेकर दुकानदारों द्वारा राज्य सरकार की ओर से शराब पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी किया जाना बताया जा रहा है।
लोग बताते हैं कि कई बार जिला प्रशासन से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों तक से ओवर रेट पर शराब की बिक्री की शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक न तो जिला प्रशासन और न ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किसी दुकान में छापेमारी कर शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की। नतीजा यह है कि यहां शराब के कारोबारियों और सेल्समैनों की मनमानी पूरी तरह से सरकारी महकमों पर भारी पड़ रही है ।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments