Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है ब्लॉकबस्टर पैसा वसूल, आखिर किसने चुरा ली लाइमलाइट, सरप्राइज के लिए हो जाइए तैयार

 अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है ब्लॉकबस्टर पैसा वसूल, आखिर किसने चुरा ली लाइमलाइट, सरप्राइज के लिए हो जाइए तैयार

पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है. अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आउट हो गया है. फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बताया गया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस में बहुत क्रेज दिख रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म धुंआधार कमा रही है. फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म. अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं. वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. और उनके मैसी अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है. फिल्म में उनके लुक्स बहुत डैशिंग हैं. उनका एक्शन टॉप क्लास है और कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है. उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस है. रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म में कमाल काम किया है. लेकिन ये फिल्म फहाद फासिल को बिलॉन्ग करती है. फहाद फासिल ने लाइमलइट चुरा ली. क्लाइमैक्स फिल्म की USP है. इंटरवल ब्लॉक्स शानदार हैं. ये इस तरह की फिल्म है जो इससे पहले इंडियन सिनेमा में देखने को नहीं मिली. ये क्लासी मसाला फिल्म है. देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक चार्ट बस्टर वैरायटी नहीं है, खासतौर पर जब हिंदी साउंडट्रैक की बात आती है. ओवरऑल पैसा वसूल फिल्म है. सुकुमार का एक्सपर्ट डायरेकशन, एक्शन और अल्लू अर्जुन की स्टारी परफॉर्मेंस पार्ट 3 के साथ तैयार रहिए सरप्राइज भी है

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=nxTOMMazhXk 

Post a Comment

0 Comments