Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुष्पा 2 बनी हर दिन डबल डिजिट में कमाने वाली फिल्म

 पुष्पा 2 बनी हर दिन डबल डिजिट में कमाने वाली फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' सिनेमाहॉल में अब भी जमी हुई है. वरुण धवन की बेबी जॉन को क्रिसमस में रिलीज किया गया उसके बावजूद पुष्पा 2 की कमाई में कोई असर नहीं पड़ा है.सुकुमार निर्देशित इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है और आज कौन से नए रिकॉर्ड बना लिए हैं, चलिए जानते हैं.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म ने इससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ कमाए थे. उसके बाद हर दिन कितनी कमाई की और अब तक कितना कलेक्शन हो गया है, बॉक्स ऑफिस से जुड़े ये आंकड़े आपको नीचे टेबल में देखने को मिल जाएंगे.

पुष्पा 2 से पिछड़ी बेबी जॉन

वरुण धवन की बेबी जॉन को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन हुए हैं और फिल्म ने तीन दिन में टोटल 18 करोड़ के आसपास ही कमाई की है. इसके अलावा, वरुण धवन की फिल्म की हर दिन की कमाई पुष्पा 2 की कमाई से कम है. यानी वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन भी पुष्पा 2 के सामने फुस्सा साबित हुई है.

पुष्पा 2 ने बनाए ये रिकॉर्ड

पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा, फिल्म सिर्फ हिंदी में भी 724.65 करोड़ रुपये के ऊपर कमा चुकी है. बता दें कि आज तक कोई हिंदी फिल्म भी इस रिकॉर्ड को टच नहीं कर पाई है.

पुष्पा 2 का बजट और स्टारकास्ट

पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.

Post a Comment

0 Comments