Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डबल इंजन की भाजपा सरकार में चारपाई पर सिस्टम खटिया पर लेटाकर गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचाया

 डबल इंजन की भाजपा सरकार में चारपाई पर सिस्टम खटिया पर लेटाकर गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचाया आखिर पंगू सिस्टम को कब मिलेगी बैसाखी

वर्तमान राज्यभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का घर राघौगढ़ विधानसभा में पड़ता है. इसी सीट से वो 10 साल से विधायक रहे हैं. राघौगढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक उसके बेटे जयवर्धन सिंह हैं. इसके बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में कई गांव शासकों से वंचित हैं. ऐसा ही मामला एक राधौगढ़ तहसील के नाथूपुरा गांव का आया सामने है. जहां एक गर्भवती महिला को सड़क न होने के कारण खटिया पर लेटाकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा. वहां खराब सड़कें और संचार की कमी से जीवनदायिनी सेवाओं तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. जानकारी के अनुसार, जयवर्धन सिंह की विधानसभा का नाथूपुरा गांव रूठियाई इलाके का एक दूरस्थ और कठिन क्षेत्र है. जहां की अधिकांश आबादी सहरिया समाज से है. इस गांव में बसी बस्तियों तक पहुंचने के लिए केवल एक कच्चा रास्ता है, जो खासकर बारिश के दौरान बहुत खराब हो जाता है. इस कच्चे रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जिससे इसे पार करना लगभग असंभव हो जाता है. कोई भी चार पहिया वाहन इस रास्ते से नहीं गुजर सकता और इस क्षेत्र में एम्बुलेंस जैसी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाती है. नाथूपुरा गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिवार वालों ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया. 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=83RngwoaYOc


Post a Comment

0 Comments