Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे किसान, विदेशी सब्जियों से हो रहा मुनाफा

 आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे किसान, विदेशी सब्जियों से हो रहा मुनाफा

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक और उन्नत खेती की ओर बढ़ रहे हैं. जिले के किसान विदेशी तकनीकों का इस्तेमाल कर विदेशी सब्जियों की खेती कर रहे हैं और अच्छे मुनाफे की ओर अग्रसर हो रहे हैं. इस बदलाव में कृषि विभाग पूरी तरह से उनके साथ है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है.

सांबा जिले की बॉर्डर तहसील रामगढ़ के किसान अर्जुन सिंह इस बदलाव के बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने जुकिनी की खेती शुरू की और इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. अर्जुन सिंह ने बताया हम जो उगाते हैं वह प्रोटीन से भरपूर है और इसका इस्तेमाल सलाद और सब्जी दोनों में होता है. मैंने इस खेती की शुरुआत की और मुझे अच्छा मुनाफा हो रहा है.

कृषि विभाग की मदद से बढ़ रही किसानों की आय

चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर सांबा मदन गोपाल ने बताया कि कृषि विभाग जिले के किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा इस पहल से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है बल्कि जिले में खेती के पारंपरिक तरीके भी आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहे हैं. आज किसान नई तकनीकों और विदेशी सब्जियों की खेती से बेहतर आय अर्जित कर रहे हैं. कृषि विभाग उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रहा है.

कम मेहनत ज्यादा मुनाफा

वहीं किसान करण सिंह मुझे पता चला कि एक किसान ने नया बीज लाकर यहां विदेशी सब्जियों की खेती शुरू की है. इस तरह की खेती में मेहनत कम होती है और मुनाफा ज्यादा मिलता है. पहले हम गेहूं और धान की खेती करते थे लेकिन मुनाफा बहुत कम होता था. अगर सरकार हमें और मदद करती है तो हम बड़े पैमाने पर विदेशी सब्जियों की खेती करेंगे और ज्यादा लाभ कमा सकेंगे.

कृषि विभाग की बढ़ी हुई मदद

करण सिंह ने यह भी बताया कि पहले कृषि विभाग से इतनी मदद नहीं मिलती थी लेकिन अब विभाग के लोग उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं. अब हमें कृषि विभाग से बहुत सहायता मिल रही है जो हमारे लिए एक बड़ा बदलाव है.

Post a Comment

0 Comments