मोहन सरकार की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी किसान से मारपीट के दृश्य ने किया शर्मसार
मध्यप्रदेश में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है। शिवपुरी में किसान से पुलिस की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने सरकार पर सियासी निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने घटना को शर्मसार बताते हुए पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने किसान पिटाई मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक पोस्ट किया है। एसआई का किसान को थप्पड़ और लात मारने का वीडियो वायरल है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा शिवपुरी में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है । चालान काटने पर एक किसान के साथ एसआई जादौन द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने का वीडियो शर्मसार करने वाला है। प्रदेशभर में चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी चरमसीमा पर है। ज्ञात हो मध्यप्रदेश पुलिस की बागडोर अर्थात प्रदेश का गृह मंत्रालय भी प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के हाथों में है, अब देखना दिलचस्प होगा की सुशासन की सरकार में किसानों पर पुलिस के द्वारा किए गए अत्याचार पर मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव क्या कदम उठाते हैं..
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=F_UGhGjYSXA
0 Comments