Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पाइपलाइन नहर फटने से हुआ किसानों का भारी नुकसान

पाइपलाइन नहर फटने से हुआ किसानों का भारी नुकसान

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बम्हौरी कला में  पाइपलाइन नहर के फटने से किसानों के खेत में पानी भर गया और उनकी फसल खराब हो गई मध्य प्रदेश में दिन पर दिन भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है मध्य प्रदेश के अंदर ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हो पाइपलाइन के ठेकेदारों ने 

पाइपलाइन डालते समय लो क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल  किया जिससे नहर का पानी आते ही नहर के पाइप जगह-जगह से फट जाते हैं और किसने की फसल बर्बाद होती है

किसानों ने बताया कि जब नहर की आवश्यकता होती है तब नहर का पानी नहीं आता है हमारे खेत सूखे डले रहते हैं और हम कहीं से व्यवस्था करके जब अपनी फसलों की सिंचाई कर देते हैं और हमारी फसल बड़ी हो जाती है तभी लोग नहर चालू करते हैं और नहर चालू होते ही जगह-जगह से पाइप फट जाते हैं और हमारी फसल बर्बाद हो जाती हैं न सरकार न पाइपलाइन वाले इन किसानों की फसलों पर ध्यान नहीं देते किसान अपनी फसलों को किस तरह अपने खून पसीने से सच्चाई करते हैं और फसल तैयार करते हैं लेकिन इन जैसे भ्रष्टाचारियों की वजह से किसने की फसलें बर्बाद हो जाती है और उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं दिया जाता है मध्य प्रदेश प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि मध्य प्रदेश में आगे भ्रष्टाचार ना हो 

 संवाददाता : प्रशांत रजक 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=6_z6HiKJwL4


Post a Comment

0 Comments