पाइपलाइन नहर फटने से हुआ किसानों का भारी नुकसान
टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बम्हौरी कला में पाइपलाइन नहर के फटने से किसानों के खेत में पानी भर गया और उनकी फसल खराब हो गई मध्य प्रदेश में दिन पर दिन भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है मध्य प्रदेश के अंदर ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हो पाइपलाइन के ठेकेदारों ने
पाइपलाइन डालते समय लो क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जिससे नहर का पानी आते ही नहर के पाइप जगह-जगह से फट जाते हैं और किसने की फसल बर्बाद होती है
किसानों ने बताया कि जब नहर की आवश्यकता होती है तब नहर का पानी नहीं आता है हमारे खेत सूखे डले रहते हैं और हम कहीं से व्यवस्था करके जब अपनी फसलों की सिंचाई कर देते हैं और हमारी फसल बड़ी हो जाती है तभी लोग नहर चालू करते हैं और नहर चालू होते ही जगह-जगह से पाइप फट जाते हैं और हमारी फसल बर्बाद हो जाती हैं न सरकार न पाइपलाइन वाले इन किसानों की फसलों पर ध्यान नहीं देते किसान अपनी फसलों को किस तरह अपने खून पसीने से सच्चाई करते हैं और फसल तैयार करते हैं लेकिन इन जैसे भ्रष्टाचारियों की वजह से किसने की फसलें बर्बाद हो जाती है और उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं दिया जाता है मध्य प्रदेश प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि मध्य प्रदेश में आगे भ्रष्टाचार ना हो
संवाददाता : प्रशांत रजक
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=6_z6HiKJwL4
0 Comments