बजरंग दल ने गौबंश से भरा एक ट्रैक  पुलिस के हवाले किया , पुलिस ने की  कार्यवाही 

खरगापुर में समाजसेवी लोगों ने गो तस्करी के लिए जा रहे एक ट्रैक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रात के समय ट्रैक में भरकर गायों को ले जाया जा रहा था जैसे ही इसकी सूचना बजरंग दल एवं समाजसेवी लोगों को इसकी जानकारी लगी तो घेराबंदी कर ट्रैक को पकड़ लिया जिसमें भारी मात्रा में गायों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था जिसको पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं खरगापुर पुलिस ने पड़कर ट्रैक को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी गायों को एवं बैलों को गौशाला में भेजा गया है।खरगापुर गौ सेवकों ने पूरी रात  जागकर सैकड़ों गाय एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहा था जिसकी सूचना खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी एवं पुलिस को दी पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलने कर पुलिस ने  घेरा बंदी कर के ट्रक को पकड़ कर किया पुलिस ने ट्रक को थाने में रख वाया 

 संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=LRoxs5uWiNI