Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या घर पर रखी अलमारी खोलते से ही नीचे गिरने लगता है सामान, तो इन टिप्स की मदद से जमाएं अलमारी

 क्या घर पर रखी अलमारी खोलते से ही नीचे गिरने लगता है सामान, तो इन टिप्स की मदद से जमाएं अलमारी

अगर आपके घर पर भी अलमारी खोलते से ही कपड़े नीचे गिरने लगते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इन टिप्स को फॉलो कर अलमारी के समान को व्यवस्थित रख सकते हैं. घर में अलमारी से सामान गिरना एक आम समस्या है. लेकिन कई बार यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में आप अलमारी जमाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें. सबसे पहले आप ये देखें की अलमारी सही से जमी हुई है या नहीं. कई बार एक तरफ से ज्यादा वजन हो जाता है. इसलिए कपड़े गिरने लगते हैं. अगर अलमारी में बहुत ज्यादा सामान रखा हुआ है, तो वह झुक सकती है और इससे अलमारी से सामान गिर सकता है. इसलिए आप अलमारी से वजन कम कर दें. इसके अलावा आप अलमारी को सही जगह पर रखें, अलमारी में उतना ही सामान रखें, जितनी जगह मौजूद हो और भारी सामान अलमारी के निचले हिस्से में रखें. आप अपनी अलमारी में अलग-अलग हिस्से बना दें, जिसमें आप अलग अलग कपड़े रख सकते हैं. इसके अलावा आप हैंगर का इस्तेमाल जरूर करें. आप जब भी अलमारी का दरवाजा लगाएं, तो जोर से दरवाजा बंद ना करें. इससे भी कपड़े गिर सकते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपनी अलमारी को सही ढंग से जमी हुई रख सकते हैं.

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=ER1z2trZVg8


Post a Comment

0 Comments