Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकार अभय बानगात्री को धमकी मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 पत्रकार अभय बानगात्री को धमकी मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आपको बता दे बिगत दिवस पत्रकार अभय बानगात्री (संपादक अभयवाणी 'अखबार) के अनजान नम्बर  से कॉल आया और दो बार कॉल आने पर पत्रकार अभय बानगात्री ने इस नम्बर का कॉल नहीं उठा पाये फिर पत्रकार अभय बानगात्री ने इसी नम्बर पर कॉल किया सामने वाले ने कहा कि तुम अभय बानगात्री बोल रहे है पत्रकार ने कहा हा धमकी देने वाले ने कहा कि गुरुजी कि बहुत खबय चलाई है तुमने एवं पत्रकार के घर का पता पूँछा एवं धमकाते हुए अपशब्द कहा जिसके बाद पत्रकार ने नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना प्रभारी  को कॉल किया एवं उनहे धमकि देने वाले के नम्बर जानकारी भी दी सभी पत्रकारों ने मॉग कि है कि धमकी देने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफतार किया जाए एवं उसके संपर्क किन-किन् लोगो से उसकी कॉल डिटेल कि जांच कि जाए एवं पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाए
संवाददाता : शरद नेमा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=Z2RduHe5sc8

Post a Comment

0 Comments