नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में जांच की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
पथरिया नगर में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य द्वारा एक आवेदन अनुभागीय अधिकारी पथरिया को देते हुए नगर में हुए एक नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर दिया गया, उनके द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक 6 में लाखों की लागत से नगर परिषद पथरिया द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है जो की लोहारों की पुलिया से डलू पटेल के घर की ओर किया जा रहा है, संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस नाली निर्माण के लिए शासन द्वारा भारी भरकम रकम जारी की गई है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत के चलते यहां एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें एक घटिया नाली का निर्माण किया जा रहा है जो कि ज्यादा दिनों नहीं चल पाएगी। उक्त नाली निर्माण में रेत के बजाय घटिया काली डस्ट का उपयोग किया गया है इसमें सरिया नाम मात्र के लिए ही उपयोग किया गया है एवं नाली के नीचे की परत में हार्डकोड मसाला का उपयोग करने के बजाय ऐसे ही मुरम बिछा दी गई, जिस वजह से नाली में कचरा भी रुकेगा और जाम होगी। संगठन के सदस्यों ने उक्त आवेदन सौंपते हुए नाली निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर करा संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=4MpG5s59sWI
0 Comments