क्या बेडरूम में मनी प्लांट लगाया जा सकता है? जान लें वास्तु नियम वरना कहीं पड़ न जाए पछताना
सुख-समृद्धि के लिए घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस पौधे में धन को अपनी ओर खींचने की क्षमता होती है. जिससे न केवल परिवार की गरीबी दूर होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बढ़ता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप मनी प्लांट को घर में लगाना चाहते हैं तो उससे जुड़े कुछ नियमों का पालन जरूर करें. ऐसा न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
काफी लोगों के मन में अक्सर एक सवाल आता है कि क्या घर के बेडरूम में मनी प्लांट लगाया जा सकता है. तो इसका जवाब है हां. लेकिन बेडरूम में मनी प्लांट लगाने पर आपको उसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा बहुत शुभ मानी जाती. कहते हैं कि ऐसा करने से धन की बढ़ोतरी होती है और पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है.
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने का सबसे शुभ दिन शुक्रवार माना जाता है. जिन घरों में पति-पत्नी के बीच कलह चल रही हो, वे शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में यह पौधा रख लें. इसे आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस उपाय से परिवार में एकता और शांति आती है. साथ ही रिश्ते मधुर हो जाते हैं.
क्या जमीन में लगा सकते हैं मनी प्लांट?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए. इसके बजाय उसे गमले में लगाएं. अगर आप चाहें तो नीले या हरे कांच वाली बोतल में भी इस पौधे को लगा सकत हैं. पौधा लगाने के बाद उसकी बेल को ऊपर रखने का इंतजाम जरूर करें. इसके लिए कोई रस्सी बांधें या फिर साथ में बांस लगा दें.
साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
मनी प्लांट लगाने के बाद उस पौधे के आसपास साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए. उस पौधे को ऐसी जगह पर हर्गिज न रखें, जहां पर्याप्त सफाई न रहती हो. ऐसी जगह पर मनी प्लांट लगाने से घर में बुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है और रहस्यमय चीजें घटित होने लग जाती हैं. लिहाजा इस बारे में खास सतर्कता बरतें.
0 Comments