Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन विभाग जतारा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध लागतार दूसरे दिन की गई जपती की कार्यवाही

वन विभाग जतारा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध लागतार दूसरे दिन  की गई जपती की कार्यवाही

मुख्य वन संरक्षक वन वृत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को,03 दिसम्बर 2024 की अल सुबह मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 260 बी के जंगल में वन माफियाओं के द्वारा तीन से चार ट्रेक्टर लगाकर संगठित रूप से वन क्षेत्र में बहने पटपुरा नाले से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है,जिसके पश्चात सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र से बहने वाले पटपुरा नाले के किनारे दो ट्रेक्टर मय ट्राली के वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रेत को ट्रालियों में लोड कर रहे हैं,जैसे ही वन अमला ट्रैक्टरों के नजदीक पहुंचा वैसे ही एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली और दूसरा नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मय ट्रॉली वन अमले को देखकर रेत को जंगल में डंप करके भागने लगे तभी नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीचड़ में फंसने और ट्राली पलटने से ट्रेक्टर को मय ट्रॉली छोड़कर वाहन चालक भागने में सफल रहा, जिसका वन अमले के द्वारा पीछा करते हुए एवं दूसरे ट्रैक्टर महिंद्रा की खोजबीन के लिए चंद्रपुरा गांव की तरफ गए तो एक ट्रॉली जिसको लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के द्वारा भगा ले गया था कि जपती और फिर जंगल से नीले रंग के न्यू होलैंड ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एम.पी.36 ए 8784 मय ट्रॉली की मौके से जपती करके स्थानीय समिति सदस्यों की पहचान के आधार पर उक्त कृत्य में शामिल आरोपी वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के नाम से नामजद वन अपराध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के कारण भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 पंजीबद्ध किया जाकर एक नग ट्रैक्टर एवं दो नग ट्रॉलियों की मय रेत के जपती करने के वाद सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा लाया गया ।उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप मौजूद रहे।

 संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=7ESp1xJZKUQ

Post a Comment

0 Comments