मुरम का अवैध उत्खनन जोरों पर, खनिज विभाग बैठा शिकायतों के भरोसे
शहर के आसपास शासकीय मुरम की खदान होने के बाद भी अवैध रूप से मुरम खोद कर बेचने का धंधा जोर शोर से जारी है। माइनिंग विभाग या शासकीय अधिकारी मात्र औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। शासकीय बिल्डिंगों में भी ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से मुरम मंगवाकर फाउंडेशन को भरा जाता है। वैस बनाने के लिए मुरम डाल कर समतल किया जा रहा है। इसकी सभी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद अवैध रूप से मुरम खुदाई और परिवहन पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। शहर के नजदीक नारगुडा, अत्तमपुरा, डुमरऊ, कारी, मामौन, गोपालपुरा सहित कई अन्य स्थानों में स्थित पहाडियों और पथरीली शासकीय भूमि से मुरम का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यहां पर कारोबारियों द्वारा रात में और दिनों में भी जेसीबी मशीनों से खुदाई कर ट्रैक्टरों और डम्परों द्वारा परिवहन किया जाता है और यह वाहन शहर के विभिन्न थानों और अधिकारियों के कार्यालय व बंगलों के सामने से दिन रात गुजरते हैं। लेकिन इन अवैध रूप से उत्खान और परिवहन करने वाले वाहनों पर न तो रोक लगाई जा रही है और ही कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments