देश में कई यूनिवर्सिटी बेच रहीं फर्जी डिग्री, एजुकेशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा खुलासा
देश की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज फेक डिग्री बेच रही हैं. यह खुलासा संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया. इस दौरान एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कई ऐसी यूनिवर्सिटीज के नाम की भी जानकारी दी, जिनके बारे में काफी शिकायतें मिल चुकी हैं. इस जानकारी के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, संसद में सवाल पूछा गया था कि क्या यह सच है कि देश में कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज फेक डिग्रियां बेच रही हैं? अगर इसका जवाब हां है तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है? केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसका जवाब हां में दिया. इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी को केंद्रीय सतर्कता आयोग यानी सीवीसी के माध्यम से कुछ निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ फर्जी पीएचडी डिग्री बेचने का आरोप लगाने वाली शिकायतें मिलीं हैं. इन शिकायतों और आरोपों की जांच के लिए संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं. इस लिस्ट में अगर गौर किया जाए तो 50 फीसदी यानी 10 में से पांच विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जो राजस्थान में स्थित हैं. लिस्ट में उत्तर प्रदेश की दो, मध्य प्रदेश-झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक यूनिवर्सिटी को लेकर शिकायत मिली है. मंत्रालय ने बताया कि यूजीसी से मिली जानकारी के मुताबिक इन शिकायतों और आरोपों को जांच के लिए संबंधित राज्य सरकारों को भेजा जा चुका है. पूछताछ के आधार पर उत्तराखंड सरकार ने क्वांटम यूनिवर्सिटी और मध्य प्रदेश सरकार ने श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेज पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए नकार दिया है
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=v9UfBbLQ5Xk
0 Comments