साइबर क्राइम के खिलाफ समाजसेवियों ने छेड़ी जंग,रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक
साइबर अपराधों के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ बड़वारा में समाज सेवा विकास संस्था ने एक बड़ी पहल की है। संस्था ने पुलिस के साथ नगर में साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य लोगों को साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों से सावधान करना और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना था। बड़वारा थाने मे पदस्थ ए एस आई सत्येंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम कैसे होता है और इसे किस तरीके से बचना चाहिए इस पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारियां दी। सेविका सावित्री केवट ने बताया कि हर रोज बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों पर साइबर ठगी के मामले हो रहे हैं कहीं नौकरी के नाम पर तो कहीं कंपनी की सामग्री पैकिंग करने और डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर हजारों रुपए ठगे जा रहे है। इन्हीं तमाम धोखाधड़ी अपराधों के खिलाफ आज हमारी पूरी टीम ने बड़वारा नगर के भीतर साइबर क्राइम जन जागरूकता रैली निकली है और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है। सेवक राजाराम पटेल ने बताया कि संस्था स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी काम करती है। साइबर क्राइम एक गंभीर समस्या है और इसे रोकने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। साइबर सुरक्षा हमारा अधिकार है जागरूकता ही हमारा हथियार है इस नारे के साथ आज हमारी टीम ने नगर के भीतर रैली का आगाज कर लोगों को जागरित किया है। और नगर वासियों से अपील की है कि अपना पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें,अपनी ओटीपी को शेयर न करें और आकर्षक ऑफर देने वाले संदेशों से सावधान रहें।
0 Comments