Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चितरंगी पुलिस की बड़ी कार्यवाही नाबालिग को अगवा कर उससे जबरन शादी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 चितरंगी पुलिस की बड़ी कार्यवाही नाबालिग को अगवा कर उससे जबरन शादी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के सतत मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उनि, सुरेन्द्र यादव द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये नाबालिग से जबरन शादी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना पर 10 दिसम्बर को  लवकुश द्विवेदी पिता रावेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी कर्थुआ थाना चितरंगी एवं अभिषेक दुबे पिता ललउ राम दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी भलुगढ़  थाना बरगवा को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष जे. आर. पर पेश किया गया।  मामले में फरियादिया निवासी पराई थाना चितरंगी की रिपोर्ट की कि दिनांक 14 अक्टूबर को सुबह करीब 11.00 बजे अपने बड़े पिता के घर कर्थुआ से अपना आधारकार्ड लेकर पैदल वापस अपने घर पराई आ रही थी जब मैं कर्थुआ और पराई के सीमा पर पहुंची तभी मेरे गाँव के लवकुश द्विवेदी अपने मामा के लड़के अभिषेक दुबे के साथ अपनी कार में जबरदस्ती मुझे बैठाकर सीधी ले जाकर कोर्ट में लवकुश द्विवेदी मुझसे शादी का कागज बनवाकर दस्तखत बनवा लिया और उसके बाद दोनो मिलकर मुझे कार से बढौरा मंदिर ले जाकर लवकुश पंडित के सामने मांग में सिन्दुर डाला था और बोला था कि मैं तुम से शादी कर लिया उसके बाद जब मै विरोध करने लगी व रोने लगी तो लवकुश मुझे धमकी दिया की यदि किसी को बताई तो तुमको मारेगें मैं उनके धमकी से डर गई थी लवकुश और अभिषेक मुझे उसी दिन अपने कार से लाकर आधी रात को छोड़ कर भाग गये थे में काफी डरी सहमी थी जिस कारण मै घर वालो को नहीं बताई थी किन्तु दो दिन बाद मैं अपने मम्मी पापा को पूरी घटना बताई हूँ। कि रिपोर्ट पर थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) मेंआरोपियों के विरूध्द मे अप. क्र. 436/2024 धारा 137(2),87, 3(5) बीएनएस की कायम कर विवेचना में लिया गया।  उक्त कार्यवाही में उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी),  उनि, उमेश तिवारी, आरक्षक नन्दलाल यादव, बीर प्रताप सिह, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, सुभम पटले, शिवकुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments