केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल पुतला फूंकने जा रहे कार्यकर्ताओं पर चली फायरबिग्रेड
करेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल:पुतला फूंकने जा रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पुतले को डिटेक करने के लिए फायरबिग्रेड से पानी की बौछार की इस विरोध प्रदर्शन को लेकर ताकि किसी भी प्रकार कि अव्यवस्था न हो सके। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये काफी कोशिश की परंतु भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर अमित शाह मुर्दा वाद के नारे लगाए बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा था कि अंबेडकर का जितना नाम लिया जा रहा है, उतना यदि भगवान का लिया जाता तो उनकी सात पीढ़ियों को स्वर्ग में जगह मिल जाती। इस बयान के बाद विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में तेज़ी आई है, जिसमें आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भी शामिल हैं।संवाददाता : रजनीश कुमार कौरव
0 Comments