Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सहायक संचालक ने किया निरीक्षण चार शिक्षक स्कूल से रहे नदारद

 सहायक संचालक ने किया निरीक्षण चार शिक्षक स्कूल से रहे नदारद

 सहायक संचालक  ने हाई स्कूल बंधा उमा निवास रजनिया की औचक निरीक्षण किया। जहां सीएसी समेत तीन शिक्षक एवं निवास विद्यालय का लिपिक लम्बे अर्से से गैर हाजिर मिला है। इन गैर हाजिर सरकारी सेवको को कारण बताओं नोटिस जारी कर एक-एक वेतन वृद्धि बन्द करने की कार्रवाई की जा रही है।

डीईओ एसबी सिंह के निर्देश पर सहायक संचालक शिक्षा आरडी साकेत ने आज हाई स्कूल बन्धा एवं शाउमावि रजनिया तथा निवास का निरीक्षण किया। जहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित पाई गई। वही बन्धा विद्यालय रविनंदनी, प्राथमिक शिक्षक निलेश्वर सिंह एवं ज्योति तिवारी बिना अवकाश के गैर हाजिर मिले। वही रजनिया स्कूल के आरके साहू सीएसी तथा निवास विद्यालय के आशीष परते लम्बे अर्से से बिना किसी सूचना के गैर हाजिर मिले।


Post a Comment

0 Comments