आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा की पहली प्रतिक्रिया, बताया राजनीति में क्यों ली एंट्री

शिक्षक अवध ओझा सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने बताया कि वह राजनीति में क्यों आए? आप नेता ओझा ने कहा कि आज मैं अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करता हूँ की उन्होंने मुझे राजनीति में भी रहकर शिक्षा के लिए काम करने की बात कही. आज से मेरे राजनीति की शुरुआत है. अवध ओझा ने कहा दिल्ली में मैं तो यही कहता हूँ की शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा. अवध ओझा को पार्टी में शामिल कराने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं अक्सर पार्टी में जिसे ज्वाइन कराता हूँ तो कहता हूँ की इनके आने से पार्टी मजबूत होगी लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं की अवध ओझा के आने से शिक्षा मजबूत होगी. अब अवध ओझा आप में आए है तो शिक्षा के क्षेत्र में देश को बड़ा फायदा होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ने के सवाल पर ओझा ने कहा कि  पार्टी जो भी आदेश करेगी वो तैयार हैं. इस देश को दो ही चीजें बदल सकती हैं. शिक्षा और राजनीति। मैं इसी उद्देश्य के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं. अवध ओझा को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी जॉइन कराई. केजरीवाल ने ओझा को पटका पहनाकर ज्वाइन कराया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा - दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=ICWSx13UI9Q