शाहरुख खान-महेश बाबू की वजह से 'मुफासा' हुई सुपरहिट
डायरेक्टर बैरी जैनकिंस की हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग को 20 दिसंबर को जब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया तो ये उम्मीद थी कि फिल्म कोई न कोई जादू जरूर चलाएगी और फिल्म ने कमाल दिखाया भी.
कमाल कैसे न हो हिंदी डब्ड वर्जन को शाहरुख खान ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपनी आवाज दी है. पुंबा के कैरेक्टर में संजय मिश्रा जैसे कलाकार की शानदार आवाज भी सुनने को मिली. इस वजह से दर्शकों को फिल्म में अपनापन सा लगा और विदेशी फिल्म देसी फिल्मों के बीच बढ़िया परफॉर्म कर गई.
मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म की 11वें दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. यहां नीचे टेबल पर आप फिल्म की हर दिन की कमाई और टोटल इनकम देख सकते हैं.
ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक हैं और 5:05 बजे तक के हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.
मुफासा इंडिया में 100 करोड़ से ऊपर कमाने वाली तीसरी हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इसके पहले गॉडजिल एक्स कॉन्ग (106.99 करोड़ रुपये) और डेडपूल एंड वुल्वरीन (136.15 करोड़) ही इस साल इंडिया में 100 करोड़ के ऊपर पहुंच पाई हैं.
बेबी जॉन और पुष्पा 2 के सामने भी दहाड़ता रहा मुफासा
मुफासा के लिए वरुण धवन की क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन मुश्किल खड़ी कर सकती थी, लेकिन फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर डिजॉस्टर की कैटेगरी में शामिल होती दिख रही है. तो वहीं पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस सुनामी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में भी मुफासा की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा और फिल्म को हर दिन दर्शकों की भीड़ देखने के लिए पहुंचती रही.
शाहरुख खान और महेश बाबू ने दिलाई मुफासा को कामयाबी
फिल्म को असल कामयाबी दिलाने का जिम्मा शाहरुख खान ने मुफासा की आवाज बनकर उठाया. महेश बाबू ने भी उनका साथ दिया और वो फिल्म के तेलुगु वर्जन में मुफासा की आवाज बने. इसके अलावा, सिंबा की आवाज आर्यन खान और अबराम खान ने शावक मुफासा को आवाज दी. इंडियन ऑडियंस इस वजह से भी फिल्म से कनेक्ट हो पाई.
0 Comments