सिंगरौली में भाजपा पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता की दबंगई, जमीन हथियाने पहुंचे, लोगों ने बनाया वीडियो
सिंगरौली में भाजपा पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता की दबंगाई का एक वीडियो सामने आया है। पार्षद पति ने जमीन पर कब्जा को लेकर दबंगई दिखाई है। महिला के सामने उनके बेटे से न सिर्फ गाली गलौज दी बल्कि धक्का-मुक्की कर गर्दन भी मरोड़ी है।
दरअसल, मामला नगर परिषद के वार्ड 41 की महिला पार्षद अर्जुन गुप्ता का है. इस पर लोगों की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्षद पति जबरन किसी की जमीन बता रहे हैं. वे मकान मालिक के परिवार के युवक के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.
बताया जाता है कि इससे पहले भी कोतवाली थाने में तैनात एक एएसआई की वर्दी उतरवाने के मामले में विवाद हुआ था. एक बार फिर पार्षद पति जबरिया जमीन कब्जा मामले में चर्चा में हैं। वार्डवासियों का कहना है कि पार्षद पति वार्ड में काम करने के बजाय जमीन दलाली में लगे रहते हैं. राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों के मिलीभगत से लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पार्षद पति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग चुका है
संवाददाता : आशीष सोनी
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=4Aw_7J2fA9g
0 Comments