बानसुजारा बांध परियोजना अपनी कमी छिपाने के लिए किसानों को बनाया जा रहा निशाना
बानसुजारा बांध नहर परियोजना को लेकर बमहौरीकलां क्षेत्र के किसानों में असंतोष फैला हुआ है। किसानों के द्वारा पूरे मामले की शिकायत जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिशंकर खटीक से की गई है। बताया गया है कि यहां के कनेक्शनधारी किसानों के खेतों में बानसुजारा बांध संचालित योजना के द्वारा पानी नहीं पहुंच रहा है। किसानों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए बॉक्स कई जगहों पर टूटे पड़े हुए हैं। कई अवैध कनेक्शनधारियो के द्वारा भी बॉक्स को लीकेज करते हुए अपने खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है। किसानों ने बताया कि यह सब कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है। कंपनी अपनी कमियां छिपाने के लिए अपने ही कर्मचारियों की साठगांठ से इस तरीके से अवैध काम करवाती है। कंपनी कर्मचारियों के द्वारा पानी देने वाले बॉक्स में सुधार नहीं करवाया जाता, जिस कारण से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लगातार क्षेत्र के किसानआए दिन शिकायतें दर्ज करवाते है। सीएम हेल्पलाइन पर लगातार सैकड़ो शिकायतें किसानों के द्वारा की जाती हैं। इसके बाद भी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लीकेज बॉक्स में सुधार कर नहीं करवाया जाता, जिस कारण मजबूर किसान आखिरकार यह गलत नियम अपना कर पानी की चोरी करने के लिए मजबूर है। इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि कंपनी के कर्मचारी अपनी कमी छिपाने के लिए किसानों से मोटी रकम वसूल करते हुए दूसरे कर्मचारियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का कार्य कर रहे हैं। बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें रोशन तिवारी एवं आयुष त्रिपाठी के नाम का एक वीडियो वायरल किया गया था। लेकिन जब शिकायतकर्ता थाने पहुंचा तब उसने वायरल वीडियो के संबंध में इन दोनों कर्मचारियों को पहचानने से इनकार कर दिया था। जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी के साथ घालमेल करने वाले कर्मचारियों के द्वारा अपना अपराध छिपाने के उद्देश्य से रोशन तिवारी एवं आयुष त्रिपाठी को फसानें का काम किया जा रहा था, जबकि किसानों के खेतों में इसी क्षेत्र के कंपनी कर्मचारियों के द्वारा कनेक्शन किए गए थे।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments