सिंधिया के बयान पर करारा तंज, विजयपुर में शादी नहीं थी कि आपको पीले चावल दिए जाते
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने कांग्रेस को ऑक्सीजन दिया है. मुकेश मल्होत्रा ने विजयपुर की सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाला है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मनोवैज्ञानिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि विजयपुर कांग्रेस की परम्परागत सीट रही है. विजयपुर में कांग्रेस की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को जाता है. ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विजयपुर में भाजपा की हार पर दर्द छलका था. उन्होंने कहा था कि मुझे प्रचार के लिए विजयपुर नहीं बुलाया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चुनाव था किसी की शादी नहीं थी कि आपको पीले चावल दिया जाता. वीडी शर्मा की सिंधिया को विजयपुर जाने के लिए पीले चावल देने की जिम्मेदारी थी. उमंग सिंघार ने कहा सिंधिया क्यों भूल जाते हैं कि सांसद भाजपा से हैं. लगता है कि भाजपा से मोहभंग हो रहा है. उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के खाद वाले देश मोरक्को, ब्राजील, रूस नहीं जाने पर सवाल उठाये. नेता प्रतिपक्ष ने जानना चाहा कि लंदन की यात्रा में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए खाद की बात की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों के आंसू नहीं पोंछ सकती. मुख्यमंत्री के पास ब्रांडिंग और मीटिंग का समय है. किसानों के लिए खाद की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा सरकार की नाकामियों का मुद्दा जोर शोर से उठायेगी. भाजपा सरकार जनता से किये वादे पूरा करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र को रामायण-गीता बताने पर भी तंज कसा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री को रामायण-गीता पढ़ना याद दिलाएंगे
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=SK7E4c7nc4w
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments