नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन द्वारा एमपीपीएससी के खिलाफ निकाली गई यात्रा जिसमें हजारों की संख्या में हुए छात्रा शामिल
परीक्षाओं की अनियमितता एवं समय पर साक्षात्कार परीक्षा हो इस उद्देश्य से निकाली गई यात्रा में हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए और नारे लगाए इस बार 700 पार, छात्रों की मांग थी कि 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाई जाए और मार्कशीट जारी की जाए। एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो। वहीं, 87/13 फॉर्मूला समाप्त कर परिणाम 100% पर जारी किया जाना चाहिए। MPPSC प्रारंभिक परीक्षा में यूपीएससी की तरह एक भी सवाल गलत ना हो। निगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। इंटरव्यू के मार्क्स कम होने चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, श्रेणी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। यह यात्रा डीडी पार्क से अभ्यर्थी आयोग का घेराव करने पहुंचे एवं ज्ञापन दिया देखना यह होगा कि क्या अब एमपीपीएससी अपनी परीक्षाओं में सुधार लाती है या यूहीं बरक़रार रखती है
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=VMAFZSVLP4s
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments