Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तामिया की ख़ापाखुर्द ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने समस्त पंचों ने जनपद पंचायत सीईओ को सोपा ज्ञापन

 तामिया की ख़ापाखुर्द ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने समस्त पंचों ने जनपद पंचायत सीईओ को सोपा ज्ञापन

जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत खापाखुर्द के सचिव को हटाने समस्त पंच एक जुट हो गए है। ग्राम पंचायत के समस्त पंचों जनपद पंचायत तामिया पहुंच कर सचिव को जल्द हटाने की मांग की है ज्ञापन में बताया कि सचिव भागीरथी उईके एवं सरपंच कमलाल भलावी आपस में ससुर दामाद है किसी कारण से इनके बीच आपसी विवाद चल रहा है। सचिव एवं सरपंच के आपसी विवाद के चलते ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। ग्राम पंचायत में होने वाले काम रुके पड़े हैं ग्राम के लोग परेशान हो रहे हैं ग्राम पंचायत में कार्य नहीं हो पा रहे हैं पंचों ने जल्द सचिव को हटाने की मांग की है। वहीं सीईओ संतोष मांडलिक ने  प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजने की बात कही है। ग्राम के पंच ने कहा कि जल्द से जल्द पंचायत के सचिव भागीरथी उइके के को खापा खुर्द पंचायत से हटाया जाए नहीं तो समस्त पंच इस्तीफा देंगे।

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=qDqZ-QZQWYU
संवाददाता : प्रीतम सिंह 

Post a Comment

0 Comments