स्व सहायता समूह बच्चों के निवाले पर डाल रहे डाका, मेनू के आधार पर नही मिल रहा मध्यान्ह भोजन, आधिकारी भी नही करते जांच

जिले के संकुल केंद्र सरई अंतर्गत खाड़ीटोला में संचालित  प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़झाला देखने को मिल रहा है। संकुल केंद्र से करीब 10 किलोमीटर दूर खाड़ीटोला  विद्यालय में लगभग शत-प्रतिशत आदिवासी बच्चे पढ़ रहे हैं। उन आदिवासी बच्चों का समूह संचालक शोषण कर रहा है। जबकि शासन द्वारा सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग-अलग भोजन देने का मीनू निर्धारित किया गया है। खाड़ीटोला विद्यालय में मध्यान्ह भोजन जांच करने के लिए कभी भी अधिकारी अफसर नहीं पहुंचते हैं। जिससे अनमोल स्व सहायता समूह  मनमानी करने में उतारू है। ऐसे में कैसे आदिवासी बच्चों को पोषक आहार मिलेगा और वह कैसे तन-मन से सशक्त बनेंगे।  कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। विद्यालय के बच्चे  व उनके अभिभावकों ने समूह पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर बीआरसीसी देवसर धनराज सिंह से फोन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इनका कहना है

मध्यान भोजन की कमियों की जानकारी बीआरसीसी धनराज सिंह को दीजिए, सुखदेव सिंह 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, देवस

 संवाददाता : आशीष सोनी