Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में जड़ा शतक, तोड़ा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का मेगा रिकॉर्ड

नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में जड़ा शतक, तोड़ा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का मेगा रिकॉर्ड

 मेलबर्न टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगा दिया है. नितीश का शतक ऐसे समय में आया जब टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उन्होंने 172 गेंदों में अपने शतक को अंजाम दिया और इस शानदार पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया. नितीश रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. नितीश ने यह कारनामा 21 साल और 216 दिन की उम्र में किया है.

ऑस्ट्रेलिया में नितीश रेड्डी से छोटी उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. सचिन ने साल 1992 के जनवरी महीने में 18 साल 253 दिन की उम्र में सिडनी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक लगाया था. उसके 30 दिन बाद ही सचिन ने पर्थ में खेलते हुए एक और शतक ठोक डाला था. वहीं ऋषभ पंत ने 2019 में मात्र 21 साल 92 दिन की उम्र में सिडनी में सेंचुरी लगाई थी. उनके बाद इस फेहरिस्त में अब नितीश रेड्डी का नाम गिना जाएगा.

Post a Comment

0 Comments