Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आइये जानते है CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के रजिस्ट्रेशन से किस तरह उठाएं लाभ

 आइये जानते है CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के रजिस्ट्रेशन से किस तरह उठाएं लाभ

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर विजिट करना होगा. इन दोनों स्कीमों के लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है. इसके लिए आवेदकों को बैंक का नाम, खाता संख्या, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक का पता देना होगा. साथ ही आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है, क्योंकि बिना हस्ताक्षर वाले आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. बताते चलें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2024 जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. अगर आप इसके लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको आवश्यक दस्तावेजों में कक्षा 11 की मार्कशीट की सत्यापित प्रति, आधार की एक प्रति आवेदक के बैंक खाते से जुड़ी और बैंक पासबुक की एक प्रति या विधिवत सत्यापित रद्द चेक की दरकार होगी. गौरतलब है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप दस 2024 योजना उन उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से कक्षा 10 उत्तीर्ण की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 में पढ़ रही हैं. जबकि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप दस 2023 योजना उन उन छात्रों के लिए नवीनीकरण आवेदन आमंत्रित करती है जिन्हें 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी.

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=kIb9hNvOOeE


Post a Comment

0 Comments