Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस की गुल्लक टीम से जुड़े उद्योगपति मनोज परमार के घर और दफ्तर पर ED की रेड

 कांग्रेस की गुल्लक टीम से जुड़े उद्योगपति मनोज परमार के घर और दफ्तर पर ED की रेड, बैंक खाता फ्रीज

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले उद्योगपति मनोज परमार के घर और दफ्तर पर ईडी ने छापा मारा. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अचल बेनामी संपत्ति और चल संपति के बारे में जानकारी मिली है. मनोज परमार के खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है. अभी भी जांच जारी होने का दावा किया जा रहा है. ईडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस छापामार कार्रवाई की जानकारी दी है.  प्रवर्तन निदेशालय के भोपाल कार्यालय की जोनल टीम की ओर से जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया है कि सीहोर और इंदौर में छापामार कार्रवाई करते हुए मनोज परमार और अन्य के खिलाफ पीएमएलए, 2002 ( द प्रोविंशियल मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और चल अचल संपत्ति की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसके बाद उनके बैंक खाते में साढ़े लाख रुपए की राशि को फ्रीज कर दिया गया है. सीहोर जिले के आस्था के रहने वाले मनोज परमार का कारोबार सीहोर जिले के साथ-साथ इंदौर में भी फैला हुआ है. इंदौर में भी उनका एक फ्लैट है. इसके अलावा वे कांग्रेस से जुड़े बताए जाते हैं. उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से गुल्लक टीम बनाकर गुल्लक की राशि कांग्रेस नेताओं को भेंट करते हुए अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. उन्हें राहुल गांधी की "गुल्लक टीम" का सदस्य बताया जाता है. कारोबारी मनोज परमार उस समय सुर्खियों में आए जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के साथ राहुल गांधी को गुल्लक के माध्यम से राशि भेंट की. इसके बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनोज परमार और छोटे बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें गुल्लक की राशि के माध्यम से अपार प्रेम मिला है. इसके अलावा कमलनाथ को भी गुल्लक भेंट कर चुके हैं.

विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=ADjfAOC7Omc 



Post a Comment

0 Comments