Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक्शन में ICC चेयरमैन जय शाह, ओलंपिक्स में क्रिकेट का हल्ला बोल

 एक्शन में ICC चेयरमैन जय शाह, ओलंपिक्स में क्रिकेट का हल्ला बोल

जय शाह ने ICC का नया चेयरमैन बनते ही क्रिकेट को विश्व भर में नया स्थान दिलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने ब्रिसबेन में 2032 ओलंपिक आयोजन समिति से मुलाकात की है. बता दें कि 2032 ओलंपिक्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होना है और पहले ही घोषणा हो चुकी है कि इन खेलों में क्रिकेट को भी रखा जाएगा. दरअसल क्रिकेट का खेल इससे 4 साल पहले यानी 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में ही वापसी कर चुका होगा.BCCI के पूर्व सचिव और ICC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा की है, जिसमें मीटिंग के कुछ अंश दिखाए गए हैं. बताते चलें कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी में जय शाह का भी बहुत बड़ा हाथ है और वो इस खेल को विश्व भर में लोकप्रियता दिलाने की जरूर पुरजोर कोशिश करने वाले हैं. ब्रिसबेन में इस समय देवजीत सैकिया भी मौजूद हैं, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया है.



Post a Comment

0 Comments