MPPSC के खिलाफ युवाओं के धरने पर जीतू पटवारी बोले हम विपक्ष की ओर से मुद्दा उठाएंगे ?
इंदौर में राज्य लोक सेवा आयोग 24 घंटे से धरने पर बैठे प्रदेश के युवा, अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे से धरने पर बैठे है युवाओं के कहना है कि राज्य लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा कॉपी दिखाए एवं परीक्षाएं नियमित आयोजित करे छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की तरह व्यवस्थित परीक्षा आयोजित करे, देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी छात्रों मिलने धरने पर पहुंचे और छात्रों से संवाद किया और उनसे कहा कि आप देश का भविष्य हो आंदोलन अपनी मांगों को लेकर कर रहे हो तो संवैधानिक मर्यादा में रहकर करना इस भ्रष्ट तंत्र को हमे खत्म करना है और उन्होंने यह भी कहा हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे आपके साथ विपक्ष खड़ा है, अब देखना यह होगा कि वर्तमान सरकार क्या रुख अपनाती है। क्या युवाओं की मांगों को पूरा करती है?वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=VNkEwiJCdXc
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments