MPPSC कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने डाला डेरा कार्यालय के सामने किया पढ़ना शुरू
बुधवार दोपहर 12 बजे से छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इंदौर में प्रदेश भर से जुट रहे अभ्यर्थी इस सर्द ठंड हवाओं के बीच रातभर कार्यालय के बाहर अभ्यार्थी डेरा डाले हुए है। आयोग से मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं प्रदर्शन के चलते कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। दो दिनों से तीन अभ्यार्थी आमरा अनशन भी कर रहे हैं।छात्र, छात्राओं ने खुले आसमान के नीचे किया पढ़ना शुरू कर दिया है।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=TYmkgRNqupY
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments