Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सख्ती, कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से भेजेंगे सेल्फी, फोन ऑफ और रूट की होगी मॉनिटरिंग

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सख्ती, कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से भेजेंगे सेल्फी, फोन ऑफ और रूट की होगी मॉनिटरिंग

 मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। अब कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से सेल्फी भेजेंगे। थाने से पेपर निकालने के बाद केंद्राध्यक्ष सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराएंगे। पेपर की गोपनीयता को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गई है। माशिम इस बार सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। इसके लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया पर पेपर लीक या पेपर शेयर करता है कि यह पेपर परीक्षा में आएगा तो उसे पर भी कार्रवाई की सकती है।

परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र के पास के थाने में उपस्थित होकर पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान एमपी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए ऐप पर थाने से सेल्फी भेजेंगे। परीक्षा केंद्र के रूट के भी मॉनिटरिंग होगी।

इस बार संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा के दौरान सुबह 8 से 1:00 तक ऑब्जर्वर को रहना होगा। उनकी रिपोर्टिंग भी ऑनलाइन होगी। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर लाने के रूट की ट्रैकिंग की जाएगी। किसी ने पेपर लीक या फर्जी पेपर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments